Bhind news: राशन की कालाबाजारी, खुफिया तरीके से पार कर रहे थे सरकारी चावल, चढ़े पुलिस के हत्थे

राशन की कालाबाजारी, खुफिया तरीके से पार कर रहे थे सरकारी चावल, चढ़े पुलिस के हत्थे Black marketing of PDS rice

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 05:45 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 05:46 PM IST

Black marketing of PDS rice: भिंड। जिले के लहार थाना पुलिस ने ब्लैक मार्केटिंग के लिए ले जा रहे सरकारी चावल से भरे ट्रक को पकड़ा है। यह ट्रक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से लहार के रास्ते ग्वालियर जा रहा था, जिसमें चावल से भरी 600 बोरी जप्त की है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चालक को भी दबोच लिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

read more:  एक झटके में उजड़ गया परिवार का आशियाना, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

दरअसल लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से सरकारी चावल का ट्रक मिहोना होते हुए लहार थाना क्षेत्र के गनेशपुरा गांव पहुंचा। यहां सरकारी राशन का वारदाना बदला गया है। इसके बाद सरकारी राशन को बाईपास के रास्ते पचपेड़ा तिराहे होते हुए ग्वालियर के लिए निकाला जा रहा था। चेकिंग के दौरान सरकारी राशन को पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि ट्रक के अंदर चालक पकड़ा गया।

read more: उप स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश में मिला पहला स्थान, बेहतर सुविधा मिलने पर स्थानियों ने जताया सीएम का आभार 

ट्रक मालिक चार पहिया वाहन से आगे आगे चल रहा था तभी ट्रक पकड़े जाते समय वो चार पहिया वाहन से भाग गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रक 600 बोरियों में सरकारी चावल था जिसमें 300 क्विंटल चावल भरा हुआ है। यह चावल के दस्तावेज मिले है, उनसे छेड़छाड़ की गई है। इटावा के जगह डबरा और उत्तर प्रदेश की जगह काटकर मध्य प्रदेश लिखा गया है। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें