4 people died pickup overturned: भिंड। मध्यप्रदेश के जिले भिंड से दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 घायल बताए जा रहे हैं, जिसे ग्वालियर जिले में रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक लोहे की चादर से भरा वाहन वजन बढ़ने टायर फट गया। जिसकी वजह से इस बड़े हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
दरअसल, नगर के मोहल्ला तोपखाना निवासी नाजिम (45) कोंच चौराहे के पास बक्सा बनाने का काम करते हैं। शुक्रवार को वह बक्से बनाने में प्रयोग होने वाली लोहे की चादर लेने के लिए पिकअप से ग्वालियर गए थे। उनके साथ उनका पुत्र निहाल (19) के अलावा मोहम्मद अली (22) निवासी शाहगंज, अबूबकर (25) निवासी मोंठ, इरशाद (28)निवासी सहाव व पिकअप चालक राजू (35) निवासी तोपखाना भी थे। ग्वालियर से चादर खरीदकर वह शाम को वापस लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे जब उनकी पिकअप गोहद के पास पहुंची तभी अचानक से उनकी पिकअप का टायर फट गया।
Read more: Happy Birthday PM Modi : 73 साल के हुए पीएम मोदी, यहां जानें उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें
4 people died pickup overturned: टायर फटने के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खाई में चली गई और पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप में आगे बैठे चालक राजू व नाजिम तो गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पीछे र्बैठे निहाल, मोहम्मद अली, अबूबकर व इरशाद की मौत हो गई। चार लोगों की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
Mp Weather News : MP के कई जिलों में सुबह…
14 mins agoDatia News : दो पक्षों के विवाद में जमकर चली…
5 hours ago