Asha Usha workers will be included in Ladli Bahna Yojana
CM Shivraj’s big announcement : खरगोन। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खरगोन बड़वानी पहुंचे। जहां उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं को लोकार्पण किया। इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह ने खरगोन में बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि महालोक की तर्ज पर भीलटदेव लोक बनाया जाएगा। शिखरधाम भीलट देव अद्भूत है। खरगोन बड़वानी जिले के लिए आज गौरव का दिन है। नागलवाडी और पाटी सिंचाई उद्वहन योजनाओ से कई गांवो में सिंचाई होगी। किसानों की जिंदगी बदलेगी। भाजपा सरकार ने आज से विकास पर्व शुरू किया है।
CM Shivraj’s big announcement : बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी जोरसोर से जीत हासिल करने के लिए जनता को लुभाने के लिए लगी हुई है। विगत कुछ दिन पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी अचानक भोपाल आए और बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में चुनाव को देखते हुए नई रणनीति बनाई गई।