रतलाम, 11 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन करने जा रहे भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सैलाना के विधायक डोडियार और उनके समर्थकों को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने जिले में बांजली हवाई पट्टी पर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली थी।
विधानसभा में अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक डोडियार का पिछले सप्ताह एक सरकारी चिकित्सक से विवाद हो गया था, जिसके कारण पुलिस ने एक-दूसरे की शिकायत पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका ने कहा, ‘प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी गई थी और इसलिए विधायक समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया।
डोडियार ने पांच दिसंबर को हुए विवाद के बाद डॉ. सीपीएस राठौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विधायक ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। घटना का कथित वीडियो भी वायरल हुआ है। भाषा सं दिमो जोहेब
जोहेब