बैतूल। PM Shri Air Ambulance Scheme: मध्यप्रदेश के बैतूल से खबर आई है कि, पहली बार किसी मरीज को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएग। जिसके बाद मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिए तत्काल अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा। बताया गया कि, ग्राम चकोरा में छज्जे में प्लास्टर करते हुए मजदूर शेखलाल ऊंचाई से गिर गया था। जिसे आज पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत एयरलिफ्ट किया जाएगा।
PM Shri Air Ambulance Scheme: बता दें कि, ग्राम चकोरा में छज्जे में प्लास्टर करते हुए वह ऊंचाई से गिर गया था। जिससे इस हादसे में मजदूर शेखलाल हर्ले रोज पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है उसकी स्पाइनल फ्रैक्चर होने से वह चलने, उठने में असमर्थ हो गया है।जिसे आज पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत एयरलिफ्ट किया जाएगा। बताया गया कि, एयर एंबुलेंस आज 11 बजे बैतूल के पुलिस परेड मैदान पहुंचेगी। वहीं शेखलाल बैतूल से पहला और प्रदेश का 13वां मरीज होगा जिसे पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ मिलेगा और जिसे एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
Follow us on your favorite platform: