Murder of a girl by slitting her throat with a sharp weapon

Betul News: : युवती की गला रेतकर नृशंस हत्या, इलाके में फैली सनसनी

युवती की गला रेतकर नृशंस हत्या, इलाके में फैली सनसनी Murder of a girl by slitting her throat with a sharp weapon

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2023 / 11:11 AM IST
,
Published Date: May 4, 2023 11:08 am IST

Murder of a girl by slitting her throat with a sharp weapon: बैतूल। जिले में देर रात स्कूटी से घर जा रही एक युवती के गला रेत कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। घटना जिले के के मुलताई थाना मुख्यालय की है।

READ MORE:  हाथ में डंडा लिए गड़वा बाजा और दोहे की गूंज पर थिरके कांग्रेस विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

बताया जा रहा है की रात्रि तकरीबन 10 बजे के करीब 26 वर्षीय सिमरन नाम की युवती अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रही थी, तभी आजाद वार्ड के मटन मार्केट रोड पर एक युवक ने उसे रोका और उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर गले को रेत दिया, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

READ MORE:  समर्थ युवा शक्ति के युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए किया ये काम

घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी जिसके बाद SDOP थाना प्रभारी पूरे दल बाल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पुलिस ने घटना को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी खोज बीन में टीम रवाना कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का और हत्यारे का अभी तक पता नहीं चल पाया है घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers