बैतूल। विधानसभा चुनाव के पहले पुरे प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत थोक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज बैतूल में भी हजारों जोड़े विवाह बंधन में बंधे। आयोजन में पधारे जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने समारोह में जमकर ठुमके लगाए। यह देख सांसद, विधायक और पूर्व सांसद भी अपने आप को रोक नहीं पाए और बारात में सभी ने जम कर डांस किया।
गौरतलब है कि कन्यादान योजना के तहत बैतूल में 1174 और भीमपुर ब्लाक में 974 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इसके लिए स्थानीय पुलिस ग्राउंड में प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। कार्यक्रम के बाद मंत्री इंदर सिंह परमार जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे, जहां जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें