Kamal Nath Statement: बैतूल। देश में पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। देशभर की 102 सीटों पर, कुल 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में दर्ज हो चुकी है। पहले चरण की वोटिंग ने साफ कर दिया है कि जनता अब बेहद जागरूक, जिम्मेदार और समझदार है। मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों, जिनमें में सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट और छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट बस्तर पर मतदान हो गए हैं।
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में बैतूल पहुंचे पूर्व CM कमलनाथ ने सभा के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि बैतूल वाले मेरे पड़ोसी हैं, यहां आकर बहुत खुशी होती है। रामू टेकाम को मैने चुना है। अगर, आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए। यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है। आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है। BJP संविधान को बदलना चाहती है।
Kamal Nath Statement: पूर्व CM कमलनाथ ने कहा, कि BJP ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया है। कोई प्रदेश में निवेश लगाने तैयार नहीं। निवेशक कहते हैं, कि MP में काम करना मुश्किल है। BJP भगवान राम मंदिर बनवाने की बात करते हैं, क्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है। कमलनाथ ने कहा, कि राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना है। हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं। मैंने 101 फुट ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया। लेकिन, अपनी निजी भूमि में बनवाया, सरकार से मदद नहीं ली।