Love marriage karne pr maa ko mara: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल कोतवाली थाना इलाके के मलसिवनी का एक मामला काफी सुर्खियों में है। यहां एक महिला की महज इसलिए बेरहमा से पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसकी बेटी ने एक आदिवासी युवक के साथ विवाह कर लिया था। इससे समाज के लोगों ने महिला को इतना पीटा कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पहले महिला को फरमान सुनाया गया है कि वह अपनी बेटी को घर और गांव से बाहर करे, तभी उसे समाज में प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन महिला ने जब एकलौटी बेटी का हवाला दिया तो समाज के लोग और नाराज हो गए और उन्होंने महिला का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है।
Love marriage karne pr maa ko mara: हालांकि इस तरह के विवाह में समाज में भाजी रोटी की परंपरा है। लेकिन उससे पहले ही महिला लोगों का शिकार बन गई। ग्रामीणों के मुताबिक, यह एक तरह की जात मिलौनी की परंपरा है। अंतर्जातीय विवाह के मामले में पीड़ित पक्ष भाजी रोटी की रस्म निभाता है। इस रस्म के बिना वह दैवीय अनुष्ठानों में हिस्सा नहीं ले सकता। आगामी दिनों में महाशिवरात्रि पर्व पर महिला महादेव दर्शन के लिए जाने से पहले यह रस्म अदा करना चाहती थी, लेकिन उससे मारपीट की गई और समाज से बहिष्कार का फरमान सुना दिया गया।
ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, NPS में संसोधन की तैयारी में मोदी सरकार, खाते में बढ़कर मिलेगा राशि!