Amla Vidhayak se Thagi: बैतूल। देश के जाने-माने चेहरों का इस्तमाल कर इन दिनों ठग कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इन ठगों ने तो मंत्रियों और विधायकों को भी नहीं छोड़ा है। ये इतने शातिर हो गए हैं कि हर बार ठगी का नया तरीका आजमा कर लोगों को अपने निशाने में ले लेते हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है, जहां आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से ठगी का प्रयास किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ठग ने BJP अध्यक्ष JP नड्डा का खास बताकर फोन किया था। वहीं, विधायक को मंत्री बनाने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की डिमांग की थी। इसके लिए ठग ने अपना QR कोड भी विधायक को भेजा। शक होने पर विधायक द्वारा शिकायत की गई, जिसके बाद आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया गया।
गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि 4 अगस्त को विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने शिकायत दी थी कि तीन-चार दिनों से उन्हें नीरज सिंह नाम का शख्स लगातार फोन कर रहा है। फोन करने वाला शख्स कहता है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली कार्यालय से बात कर रहा है। शख्स ने उनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम कराने के लिए 1.25 लाख रुपए की मांग की थी।