Amla Vidhayak se Thagi: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का खास बताकर विधायक से ठगी, मंत्री बनाने के एवज में की इतने लाख रुपए की डिमांड |Amla Vidhayak se Thagi

Amla Vidhayak se Thagi: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का खास बताकर विधायक से ठगी, मंत्री बनाने के एवज में की इतने लाख रुपए की डिमांड

Amla Vidhayak se Thagi: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का खास बताकर विधायक से ठगी, मंत्री बनाने के एवज में की इतने लाख रुपए की डिमांड

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 07:57 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 7:57 pm IST

Amla Vidhayak se Thagi: बैतूल। देश के जाने-माने चेहरों का इस्तमाल कर इन दिनों ठग कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इन ठगों ने तो मंत्रियों और विधायकों को भी नहीं छोड़ा है। ये इतने शातिर हो गए हैं कि हर बार ठगी का नया तरीका आजमा कर लोगों को अपने निशाने में ले लेते हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है, जहां आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से ठगी का प्रयास किया गया है।

Read more: Tejas Fighter Plane in MP: एमपी में बनेंगे तेजस फायटर प्‍लेन! सीएम मोहन यादव ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड संस्‍थान को ब्रांच खोलने का दिया न्‍योता 

मिली जानकारी के मुताबिक, ठग ने BJP अध्यक्ष JP नड्डा का खास बताकर फोन किया था। वहीं, विधायक को मंत्री बनाने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की डिमांग की थी। इसके लिए ठग ने अपना QR कोड भी विधायक को भेजा। शक होने पर विधायक द्वारा शिकायत की गई, जिसके बाद आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया गया।

Read more: Rakhi Design 2024: इस रक्षाबंधन घर पर ही बनाएं सुंदर राखियां, यहां मिलेंगे बेस्ट आइडिया 

गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि 4 अगस्त को विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने शिकायत दी थी कि तीन-चार दिनों से उन्हें नीरज सिंह नाम का शख्स लगातार फोन कर रहा है। फोन करने वाला शख्स कहता है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली कार्यालय से बात कर रहा है। शख्स ने उनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम कराने के लिए 1.25 लाख रुपए की मांग की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers