Kamal Nath reiterated Congress’s promises : भोपाल। शुक्रवार यानि 17 नंवबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य दलों के उम्मीदवारों ने कमर कस ली है। कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। कांग्रेस की ओर से कई बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर जनसभाएं करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी पीछे नहीं है। कमलनाथ विस क्षेत्रों का दौरा कर जनता का समर्थन मांग रहे हैं। तो वहीं जनता के बीच जाकर शिवराज सरकार के खोखले वादों एवं घोटालों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं।
Kamal Nath reiterated Congress’s promises : कमलनाथ लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को कांग्रेस के वादों की याद दिला रहे हैं। आज कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा खुशहाल परिवार से खुशहाल मध्यप्रदेश मेरा विजन है और मध्यप्रदेश के हर परिवार को “खुशहाल परिवार” बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। खुशहाल परिवार से खुशहाल मध्यप्रदेश का संकल्प साकार होगा।
1. प्रदेश के हर घर को 365 दिन रोशन रखने के लिए 100 यूनिट का बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ करेगी। 2. प्रदेश के नागरिकों को 365 दिन ईलाज की सुविधा देने के लिए परिवार का 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा कराएंगे। 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे। 3. बहनों की आर्थिक ताकत बढ़ाने के लिए 1500 रुपया प्रतिमाह नारी सम्मान योजना में देंगे। 4. महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। 5. प्रदेश के हर नागरिक को पेयजल और स्वास्थ्य का अधिकार देंगे। 6. हर जरूरतमंद को अनाज देकर भोजन का अधिकार सुनिश्चित करेंगे। 7. बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा की व्यवस्था देंगे। पढ़ो–पढ़ाओ योजना में 500 रुपए से 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे। 8. मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को 2.51 लाख रुपए के हित लाभ देंगे। 9. बेटी विवाह योजना में विवाह सहायता 1 लाख 1 हजार देंगे। 10. दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन को 1200 रुपए करेंगे। 11. सभी को न्यूनतम आय का अधिकार देंगे।
खुशहाल परिवार से खुशहाल मध्यप्रदेश मेरा विजन है और मध्यप्रदेश के हर परिवार को “खुशहाल परिवार” बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।
कांग्रेस सरकार –
1. प्रदेश के हर घर को 365 दिन रोशन रखने के लिए 100 यूनिट का बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ करेगी।
2. प्रदेश के नागरिकों को 365…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 11, 2023