Aaj Ke Mausam Ki Jankari : मानसून की विदाई से पहले फिर बरसेंगे बदरा.. 24 सितंबर से बारिश का एक और सिस्टम होगा सक्रिय, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Aaj Ke Mausam Ki Jankari : मध्य प्रदेश में मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्यप्रदेश में 24 सितंबर से लो प्रेशर एरिया बन रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 09:04 AM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 09:04 AM IST

भोपाल। Aaj Ke Mausam Ki Jankari : मध्य प्रदेश में भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्यप्रदेश में 24 सितंबर से लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिससे एक बार फिर यहां बारिश का दौर शुरू होगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में सबसे कम बारिश रीवा जिले में हुई है। हालांकि, 24 सितंबर से रीवा शहडोल समेत पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है।

read more : Employees Salary Latest News : दशहरे से पहले मिलेगा तोहफा, सैलरी में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी? अब यहां के कर्मचारी मांगों को लेकर हुए लामबंद 

मध्यप्रदेश में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं, लेकिन अगले 24 घंटों में कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी। वहीं भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी।

 

बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। वहीं दितिया, भिंड, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, मऊगंज, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना , अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, निवाड़ी और बड़वानी में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp