Reported By: Ajit Parashar
,शाजापुर। Shajapur Prabhat Pheri: शाजापुर में आज अल सुबह प्रभु श्री राम के लिए शहर वासियों की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकाली गई। प्रभात फेरी में हर वर्ग हर आयु से हजारों की संख्या में शहर वासी राम जी की जय जयकार करते रामधुन गाते , ढोलक झांज मंजीरे बजाते हुए निकले। शहर का पूरा वातावरण अद्भुत और अलौकिक के हो गया। हर तरफ श्री राम नाम की गूंज सुनाई दे रही थी। बच्चे बूढ़े युवा बुजुर्ग युवा युवतियों महिलाएं हर कोई राम जी की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा था। गली मोहल्लों तक से राम धुन गाते हुए लोग निकल रहे थे। अलग-अलग क्षेत्र गली मोहल्ले से निकली प्रभात फेरी भी इस यात्रा में सम्मिलित हो गई।
Shajapur Prabhat Pheri: ऐसा लग रह जैसे अलग-अलग नदियां समुद्र में समाहित हो रही हो। वैसे ही अलग-अलग क्षेत्र से आई प्रभात फेरी से मिलकर यह श्री राम प्रभात फेरी विराट सागर में परिवर्तित हो गई। बता दें कि बीते कई दिनों से शहर भर में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी चल रही है। पूरा शहर भगवा मय हो गया है। मंदिरों और घरों में लोगों ने साफ सफाई के साथ विद्युत सज्जा की है जिससे नगर जगमगा रहा है। वहीं 22 जनवरी को भी पूरे शहर में विशेष धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारों का आयोजन भी किया जाएगा। दीप सज्जा के साथ घर-घर रंगोलियां बनाई जायेगी।