Shajapur Prabhat Pheri: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली प्रभात फेरी, ढोल मंजीरे के साथ गाई रामधुन |

Shajapur Prabhat Pheri: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली प्रभात फेरी, ढोल मंजीरे के साथ गाई रामधुन

Shajapur Prabhat Pheri: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली प्रभात फेरी, ढोल मंजीरे के साथ गाई रामधुन

Edited By :   |  

Reported By: Ajit Parashar

Modified Date: January 21, 2024 / 04:17 PM IST
,
Published Date: January 21, 2024 4:17 pm IST

शाजापुर। Shajapur Prabhat Pheri: शाजापुर में आज अल सुबह प्रभु श्री राम के लिए शहर वासियों की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकाली गई। प्रभात फेरी में हर वर्ग हर आयु से हजारों की संख्या में शहर वासी राम जी की जय जयकार करते रामधुन गाते , ढोलक झांज मंजीरे बजाते हुए निकले। शहर का पूरा वातावरण अद्भुत और अलौकिक के हो गया। हर तरफ श्री राम नाम की गूंज सुनाई दे रही थी। बच्चे बूढ़े युवा बुजुर्ग युवा युवतियों महिलाएं हर कोई राम जी की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा था। गली मोहल्लों तक से राम धुन गाते हुए लोग निकल रहे थे। अलग-अलग क्षेत्र गली मोहल्ले से निकली प्रभात फेरी भी इस यात्रा में सम्मिलित हो गई।

Raisen News: राम भक्ति में लीन हुआ सनातन समाज, 108 किलो तेल के दीएं जलाकर करेंगे 1100 हनुमान चालीसा का पाठ

Shajapur Prabhat Pheri: ऐसा लग रह जैसे अलग-अलग नदियां समुद्र में समाहित हो रही हो। वैसे ही अलग-अलग क्षेत्र से आई प्रभात फेरी से मिलकर यह श्री राम प्रभात फेरी विराट सागर में परिवर्तित हो गई। बता दें कि बीते कई दिनों से शहर भर में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी चल रही है। पूरा शहर भगवा मय हो गया है। मंदिरों और घरों में लोगों ने साफ सफाई के साथ विद्युत सज्जा की है जिससे नगर जगमगा रहा है। वहीं 22 जनवरी को भी पूरे शहर में विशेष धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारों का आयोजन भी किया जाएगा। दीप सज्जा के साथ घर-घर रंगोलियां बनाई जायेगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers