Reported By: Owais Ahmed Sheikh
,बड़वानी। Barwani News: निमाड़ अंचल में इन दिनों भोंगर्या हाट को लेकर आदिवासी समाज मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इन दिनों लगने वाले हाट में आदिवासी समाजजन सजधज कर हिस्सा ले रहे है ऐसे ही एक हाट आज जिले के बिजासन में लगा था जहां से वापस ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार ग्रामीण अपने गाँव बोरखेड़ी जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम नलती के पास ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई जिसमें करीब 39 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि इस घटना एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बड़वानी जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही बड़वानी विधायक राजन मंडलोई सहित बढ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। मामले में एसडीओपी बड़वानी ने बताया के सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है उनके अनुसार घायलों में महिला पुरुष और बच्चे शामिल है।
Follow us on your favorite platform:
CM Dr Yadav Meet HM Amit Shah: सीएम डॉ. मोहन…
8 hours ago