Reported By: Owais Ahmed Sheikh
,बड़वानी : Barwani Crime News एमपी के बड़वानी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक दंपति ने घरेलू विवाद को लेकर कुएं में कूदकर जान दे दी। दोनों कुष्ट रोगी थे और कई वर्षों से आशा ग्राम परिषसर में ही रहते थे। पत्नी सविता और पति लक्ष्मण किसान के कुएं में कूद गए। कल दोपहर आशा ग्राम परिसर में रहने वाले कुष्ठ रोग की पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था। यह दोनों दंपत्ति अक्सर आपस में विवाद करते रहते थे। लोगों का मानना है कि शायद इसी कारण घर के ठीक सामने खेत के कुएं में छलांग लगा दी।
Barwani Crime News इस मामले को लेकर बड़वानी पुलिस ने बताया कि दंपति कुएं में कूद गए, जिसमें दोनों की मौत हो गई। महिला का कुंए से शव बरामद कर लिया गया और पुरुष के शव की सर्चिंग जारी रही। दंपति कुष्ठ रोगि बताए गए हैं और शराब पीने के बाद विवाद होने के बाद कुएं में कूदने की संभावना जताई है। फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच की जा रही है. इस दौरान कुएं के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Follow us on your favorite platform: