Reported By: Hitesh Chauhan
,Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand : बालाघाट। बालाघाट के किरनापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रंमगड़ी में दहेज में सोना चांदी, मोटर सायकल और बारात के आने जाने का किराया नहीं देने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। मामला 10 मई का है जहां सूर्यवंशी परिवार की बेटी का विवाह होना था लेकिन दूल्हा बारात लेकर नही पहुंचा तो खुशियों के पल सन्नाटे में बदल गए। इस मामले की लड़की पक्ष ने किरनापुर थाने में आज शिकायत दर्ज कराई है।
Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand : जानकारी मे आया कि नरेंद्र सूर्यवंशी की बेटी का विवाह महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अश्विन पिता धनराज चौहान के साथ तय हुआ था, और 10 मई को परिणय सूत्र में बंधने वाले थे जिसकी लगभग पूरी तैयारियां लड़की के माता पिता ने कर ली थी। दहेज, साज सज्जा सहित आने वाले घरातियों एंव बारातियों के लिए भोजन पंडाल सजा दिए गए थे। मंडप भी सजा लिया गया था। लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा और उसके परिवार वालो ने बारात लाने से मना कर दिया।
आरोप है कि दहेज के लालची दूल्हा अश्विन चौहान ने लग्न के एक दिन पहले 9 मई की सुबह उन्हें दहेज में सोने की चैन,एक मोटरसाइकिल सहित 2 लाख रुपये नगद चाहिए यदि नही दे सकते तो बारात नही आएगी कहकर बात की थी पर परिजनों ने गरीब होने के चलते अपनी असहमति जतायी और बारात लेकर आने का आग्रह किया। जब 10 मई लग्न की तारीख आयी और बारात देर रात तक नहीं। जानकारी लगते ही जैसे लड़की के माता पिता के दिलो पर पहाड़ टूट गया। घर में आए सभी मेहमानों को जानकारी लगी तो एक प्रकार से पूरे खुशी के माहौल में सन्नाटा पसर गया।
हालांकि लड़की के माता पिता सहित अन्य रिश्तेदारों ने दूल्हा एंव उसके परिवार वालो को फोन पर बहुत समझाया और वे 11 मई तक इंजतार करते रहे कि दूल्हा बारात लेकर आएगा लेकिन वे मानने को तैयार नही हुए। तो दुल्हन के पिता नरेंद्र सूर्यवंशी ने आज 12 मई को किरनापुर थाने में शिकायत दर्ज की अब पुलिस मामले मे जांच कर रही है।