Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand

Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand : सज संवरकर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे ने दिखा दिया अपना असली चेहरा, शादी से पहले कर दी चौंकाने वाली ये डिमांड

Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand : सज संवरकर दुल्हन करती रही बारात कर इंतजार, दूल्हे ने दिखा दिया अपना असली चेहरा, शादी से पहले कर दी चौंकाने वाली ये डिमांड

Edited By :   |  

Reported By: Hitesh Chauhan

Modified Date: May 12, 2024 / 07:16 PM IST
,
Published Date: May 12, 2024 6:58 pm IST

Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand : बालाघाट। बालाघाट के किरनापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रंमगड़ी में दहेज में सोना चांदी, मोटर सायकल और बारात के आने जाने का किराया नहीं देने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। मामला 10 मई का है जहां सूर्यवंशी परिवार की बेटी का विवाह होना था लेकिन दूल्हा बारात लेकर नही पहुंचा तो खुशियों के पल सन्नाटे में बदल गए। इस मामले की लड़की पक्ष ने किरनापुर थाने में आज शिकायत दर्ज कराई है।

read more : FIR registered against Arif Masood : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ FIR दर्ज, मतदान की गोपनीयता भंग करने का लगा आरोप 

बारात लेकर नहीं आया दूल्हा

Dulhan Ke Sath Ho Gya Kand : जानकारी मे आया कि नरेंद्र सूर्यवंशी की बेटी का विवाह महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अश्विन पिता धनराज चौहान के साथ तय हुआ था, और 10 मई को परिणय सूत्र में बंधने वाले थे जिसकी लगभग पूरी तैयारियां लड़की के माता पिता ने कर ली थी। दहेज, साज सज्जा सहित आने वाले घरातियों एंव बारातियों के लिए भोजन पंडाल सजा दिए गए थे। मंडप भी सजा लिया गया था। लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा और उसके परिवार वालो ने बारात लाने से मना कर दिया।

लालची दूल्हा का कारनामा

आरोप है कि दहेज के लालची दूल्हा अश्विन चौहान ने लग्न के एक दिन पहले 9 मई की सुबह उन्हें दहेज में सोने की चैन,एक मोटरसाइकिल सहित 2 लाख रुपये नगद चाहिए यदि नही दे सकते तो बारात नही आएगी कहकर बात की थी पर परिजनों ने गरीब होने के चलते अपनी असहमति जतायी और बारात लेकर आने का आग्रह किया। जब 10 मई लग्न की तारीख आयी और बारात देर रात तक नहीं। जानकारी लगते ही जैसे लड़की के माता पिता के दिलो पर पहाड़ टूट गया। घर में आए सभी मेहमानों को जानकारी लगी तो एक प्रकार से पूरे खुशी के माहौल में सन्नाटा पसर गया।

 

हालांकि लड़की के माता पिता सहित अन्य रिश्तेदारों ने दूल्हा एंव उसके परिवार वालो को फोन पर बहुत समझाया और वे 11 मई तक इंजतार करते रहे कि दूल्हा बारात लेकर आएगा लेकिन वे मानने को तैयार नही हुए। तो दुल्हन के पिता नरेंद्र सूर्यवंशी ने आज 12 मई को किरनापुर थाने में शिकायत दर्ज की अब पुलिस मामले मे जांच कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers