Suspended CRPF Jawan Killed Wife: बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां निलंबित CRPF जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी पति ने महिला की गला दबाकर हत्या की है। वहीं, हत्या के बाद आरोपी ने थाना में आकर आत्मसमर्पण भी किया।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बता दें कि मृतिका पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थी। मिली जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने हत्या का वारदात को अंजाम दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर मृतका के परिजनों को सूचना दी । परिजनों के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि आरोपी मूलतः सिवनी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसपर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध है, जो फरवरी में जमानत पर जेल से छूटा है। इतना ही नहीं आरोपी पर एक वर्ष पूर्व अपने ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का भी आरोप है।
मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से…
12 hours ago