नक्सलियों ने जंगल में लगाए बैनर और पोस्टर, शहीदी सप्ताह मानने का किया आव्हान…

नक्सलियों ने जंगल में लगाए बैनर और पोस्टर : Naxalites put up banners and posters in the forest, called for observing martyrdom week...

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 08:13 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 08:13 PM IST

बालाघाट । नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मानने का आव्हान किया है। जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टर भी बरामद किए गए है। एमपी के मलाजखंड और किरनापुर थाना क्षेत्र के जंगल से इन पोस्टर्स को बरामद किया गया है। नक्सलियों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद का दर्जा दिया है।

यह भी पढ़े : India News Today 26 July LIVE Update: दिल्ली प्रगति मैदान से PM मोदी लाइव, देश को दे रहे बड़ी सौगातें

साथ ही मारे गए नक्सलियों की फोटो में नाम लिखकर शहीदी सप्ताह मनाने की बात कही है। अप्रैल में गढ़ी थाना क्षेत्र के कांदला के जंगल में एनकाउंटर में नक्सलियों की मौत हुई थी। नक्सलियों ने बैनर में सीधी पेशाब कांड का भी उल्लेख किया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इसकी पुष्टी की है।

यह भी पढ़े :  Gadar 2 Trailer : दमदार डायलॉग और धुआंधार एक्शन से भरपूर है गदर 2 का ट्रेलर, टूटने वाले है बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड…