बालाघाट। बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र के बहेला थाना अंतर्गत सीतापाला चौकी से महज डेढ़ से दो किलोमीटर दूर कांद्रीघाट में नक्सलियों ने बैनर लगाकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का विरोध दर्ज किया है। उन्होंने नौजवानों को पुलिस मुखबिरी से दूर रहने की हिदायत देते हुए बालाघाट जिले में चल रही विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती को बंद करने की बात कही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लांजी-भिलाई मार्ग के कांद्रीघाट के जंगल में वनविभाग की ओर से बनाए जा रहे वॉच टॉवर के पास नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी टांडा.दर्रेकसा एरिया कमेटी की ओर से यह बैनर लगाए गए है। पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षात्मक तरीके से वहां पहुंचकर बैनर जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि कांद्रीघाट के जंगल से दो बैनर मिले हैं, जहां एक बैनर में नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करना बंद करो और दूसरे में लिखा है बालाघाट में पांच दिनों से चल रही विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती प्रक्रिया को बंद करोए इसी को लेकर विरोध जताया है।
दोनों पुलिस के लिए अच्छी खबर है। इसका एक मतलब है कि पुलिस की मुखबिरी सही हो रही है और दूसरी विशेष दस्ता भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में बच्चें आए। जिससे नक्सलियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उनको लग रहा है कि पुलिस की मुखबिरी बड़ी संख्या में फैल जायेंगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: