Balaghat News: चुनाव से पहले पूर्व सरपंच की हत्या, घटना स्थल पर मिले नक्सल पर्चे, घटना के बाद इलाके में सर्चिंग की गई तेज

Balaghat News: चुनाव से पहले पूर्व सरपंच की हत्या, घटना स्थल पर मिले नक्सल पर्चे, घटना के बाद इलाके में सर्चिंग की गई तेज

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 11:24 AM IST

हितेन चौहान, बालाघाट:

Murder Of Former Sarpanch: बालाघाट जिले के लांजी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कुटोला में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि के समय नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। गांव के पूर्व सरपंच शंकर लाल पन्द्रे को पुलिस का मुखबिर बताते हुए नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जिसके बाद इस घटना की पुष्टि पुलिस के आला अधिकारियों ने कर दी है।

Read More: Anuppur News: व्यवसायी के प्राइवेट मकान और गोदाम में पुलिस की छापेमारी, कुल इतने लाख का विस्फोटक पदार्थ किया जब्त

मृतक की पत्नी ने कही ये बात

लांजी थानांतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसमारा के ग्राम भक्कुटोला में नक्सलियों की ओर से पूर्व सरपंच शंकरलाल पंद्रे की हथियार बंद चार नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पत्नी कासनबाई पंद्रे ने बताया कि रात्रि में 4 लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया और मेरे पति का नाम पूछा और बाहर आने के लिए कहा।

Read More: Balrampur News: मोर्निंग वॉक में गए रिटायर्ड आर्मी जवान की हत्या, 2 साल पहले ही अपने गृह ग्राम पहुंचा था जवान, जांच में जुटी पुलिस

की गई पूरे घर की तलाशी

Murder Of Former Sarpanch: चार लोगों में एक महिला और तीन पुरुष थे। चारों के पास बंदूक थी, जिन्होंने मेरे पति से मोबाइल मांगा, जिसके नहीं मिलने पर पूरे घर की तलाशी ली और लगभग एक घंटे बाद घर से कुछ दूरी पर स्कूल चौक पर गोली चलने की आवाज आई। मौके पर नक्सल पर्चे भी मिले है। जिसमें पुलिस मुखबिरों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। चुनाव के चंद दिनों पूर्व हुए इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp