Naxalites-Police Latest Ancounter: 14 लाख का इनामी नक्सली उकास उर्फ़ सोहन मुठभेड़ में ढेर.. 10 नक्सलियों के साथ था मौजूद, हुई जोरदार क्रॉस फायरिंग..

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर करीब नक्सली मौजूद थे जिसके बाद दोनों तरफ से जोरदार क्रॉस फायरिंग हुई। इस फायरिंग में बाकी नक्सली भाग निकलने में कामयाब हुए जबकि मौके के तलाशी पर नक्सली उकास उर्फ़ सोहन का साहव बरामद किया गया।

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 06:08 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 06:08 PM IST

बालाघाट: एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सलियों को काबू करने में जुटी हुई हैं तो इस तर्ज पर पडोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियानों को अंजाम दिया जा रहा हैं। एमपी पुलिस को इसी ऑपरेशन के तहत आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। (Encounter between police and Naxalites in Balaghat district) पुलिस एक मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराने में कामयाबी हासिल की हैं।

Naxalites Latest Press Note: 40 लाख के पांच नक्सलियों के मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी.. कहा, वनोपज बीनने गए ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट..

दरअसल मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली उकास सोहन को मार गिराया। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इसकी पुष्टि की है।

Bounty Naxalite Ukas alias Sohan killed in encounter

उन्होंने बताया कि हट्टा थाना अंतर्गत कोठियाटोला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मृतक की पहचान उकास सोहन के रूप में हुई है। वह बस्तर बीजापुर का रहने वाला था। इलाके में ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

MP BJP Program Schedule : भाजपा ने जिले से लेकर मंडल तक कार्यसमिति की बैठक और आगामी कार्यक्रम किए तय, यहां देखें पूरी लिस्ट 

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर करीब नक्सली मौजूद थे जिसके बाद दोनों तरफ से जोरदार क्रॉस फायरिंग हुई। इस फायरिंग में बाकी नक्सली भाग निकलने में कामयाब हुए जबकि मौके के तलाशी पर नक्सली उकास उर्फ़ सोहन का साहव बरामद किया गया। (Encounter between police and Naxalites in Balaghat district) हैरानी वाली बात हैं कि उसके पास से पुलिस ने केनवुड का वायरलेस का सेट बरामद किया हैं। बताया जा रहा हैं कि यह वायरलेस काफी महंगा होता हैं ऐसे में यह नक्सलियों के पास कैसे पहुँच यह बड़ा सवाल है। बहरहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच और फरार नक्सलियों के तलाश में जुट गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp