Reported By: Hiten Chauhan
,बालाघाट। Balaghat SDM Suspended: बालाघाट डाक मत पत्र मामले में तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि तहसील कार्यालय में डाक मत पत्रों की सार्टिंग को लेकर कांग्रेस ने वोट की गिनती के आरोप लगाए थे। इसमें जांच के बाद जहां पोस्टल बैलेट एआरओ व तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी को निलंबित किया गया था। वहीं अब कार्रवाई की गाज बालाघाट एसडीएम पर गिरी है। एसडीएम गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है और उनका प्रभार डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को सौंपा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव प्रक्रिया से हटाने की मांग कर रही है।
नोडल अधिकारी ने बरती थी लापरवाही
तहसील कार्यालय बालाघाट में अस्थाई स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम में डाकमत पत्रों की हेरा-फेरी कर गिनती की जा रही है। जबकि वायरल वीडियो का सच यह है कि डाकमत पत्रों की विधानसभा के अनुसार छटनी की जा रही थी। हांलाकि इस मामले में नोडल अधिकारी ने कुछ लापरवाही बरती थी। उनके द्वारा समय से पहले स्ट्रांग रूम को खोल दिया गया था और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना नहीं दी गई थी। उनकी इस लापरवाही के कारण उन्हें निर्वाचन आयोग के द्वारा निलंबित कर दिया गया था।
Balaghat SDM Suspended: बता दें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत भोपाल से लेकर दिल्ली तक की गई है इसके बाद चुनाव आयोग भी एक्शन मूड में नजर आ रहा है। और तहसीलदार के बाद एसडीएम पर भी निलंबन की गाज गिरी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इतने में ही संतुष्ट नहीं हैं उन्होंने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को भी इस पूरी चुनाव प्रक्रिया से हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है।