Balaghat SDM Suspended: चुनाव आयोग ने एसडीएम को किया निलंबित, कांग्रेस पार्टी ने की थी चुनाव प्रक्रिया से हटाने की मांग, जाने क्या था पूरा मामला

Balaghat SDM Suspended: चुनाव आयोग ने एसडीएम को किया निलंबित, कांग्रेस पार्टी ने की थी चुनाव प्रक्रिया से हटाने की मांग, जाने क्या था पूरा मामला

  • Reported By: Hiten Chauhan

    ,
  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 03:58 PM IST

बालाघाट। Balaghat SDM Suspended: बालाघाट डाक मत पत्र मामले में तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि तहसील कार्यालय में डाक मत पत्रों की सार्टिंग को लेकर कांग्रेस ने वोट की गिनती के आरोप लगाए थे। इसमें जांच के बाद जहां पोस्टल बैलेट एआरओ व तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी को निलंबित किया गया था। वहीं अब कार्रवाई की गाज बालाघाट एसडीएम पर गिरी है। एसडीएम गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है और उनका प्रभार डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को सौंपा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव प्रक्रिया से हटाने की मांग कर रही है।

Read More: Anuppur Road Accident: कोहरे ने मचाया कोहराम, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, चार लोग हुए गंभीऱ रूप से घायल

नोडल अधिकारी ने बरती थी लापरवाही

तहसील कार्यालय बालाघाट में अस्थाई स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम में डाकमत पत्रों की हेरा-फेरी कर गिनती की जा रही है। जबकि वायरल वीडियो का सच यह है कि डाकमत पत्रों की विधानसभा के अनुसार छटनी की जा रही थी। हांलाकि इस मामले में नोडल अधिकारी ने कुछ लापरवाही बरती थी। उनके द्वारा समय से पहले स्ट्रांग रूम को खोल दिया गया था और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना नहीं दी गई थी। उनकी इस लापरवाही के कारण उन्हें निर्वाचन आयोग के द्वारा निलंबित कर दिया गया था।

Read More: CG News: सहेली के साथ स्कूल जा रही युवती को कार में उठाकर ले गया युवक! अपहरण या प्रेमप्रसंग? जांच में जुटी पुलिस 

Balaghat SDM Suspended: बता दें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत भोपाल से लेकर दिल्ली तक की गई है इसके बाद चुनाव आयोग भी एक्शन मूड में नजर आ रहा है। और तहसीलदार के बाद एसडीएम पर भी निलंबन की गाज गिरी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इतने में ही संतुष्ट नहीं हैं उन्होंने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को भी इस पूरी चुनाव प्रक्रिया से हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp