बालाघाट। जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोड़ी गुनई में एक बेटे ने अपने वृद्ध माता-पिता की निर्ममता से हत्या कर दी है। पुत्र ने फावड़े से किसी बात पर विवाद होने के चलते माता-पिता पर वार किया, जिससे पिता की घर में और मां की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सनकी बेटे सरोज मेश्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाम्पति का बेटा सरोज मेश्राम गांव की किसी महिला के साथ सब्जी बेचने का काम करता है, जिसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता। बुधवार की शाम को ज़ब वह घर लौटा तो उसका माता-पिता के साथ थोड़ा विवाद हो गया, जिससे आक्रोशित होकर बेटे ने पहले अपने मां-बाप को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद गैती से दनादन वार करके माता-पिता को घायल कर दिया। जहा पिता की मौक़े पर तो माता की जिला अस्पताल में कुछ देर बाद मौत हो गई। इस सनसनी खेज डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले मे विवेचना शुरू कर दी है। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
3 hours ago