Crazy son who lost his mental balance killed his parents

Balaghat news: मां-बाप को कमरे में किया बंद, फिर गैती से किया दनादन वार, सनकी बेटे ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

Crazy son who lost his mental balance killed his parents मां-बाप को कमरे में किया बंद, फिर गैती से किया दनादन वार

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2023 / 06:00 PM IST
,
Published Date: June 15, 2023 5:59 pm IST

Crazy son who lost his mental balance killed his parents

बालाघाट। जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोड़ी गुनई में एक बेटे ने अपने वृद्ध माता-पिता की निर्ममता से हत्या कर दी है। पुत्र ने फावड़े से किसी बात पर विवाद होने के चलते माता-पिता पर वार किया, जिससे पिता की घर में और मां की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सनकी बेटे सरोज मेश्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: थाने में ही आपस में भिड़े दो पक्ष, मूकदर्शक बनकर बैठी रही पुलिस, मारपीट का वीडियो वायरल

 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाम्पति का बेटा सरोज मेश्राम गांव की किसी महिला के साथ सब्जी बेचने का काम करता है, जिसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता। बुधवार की शाम को ज़ब वह घर लौटा तो उसका माता-पिता के साथ थोड़ा विवाद हो गया, जिससे आक्रोशित होकर बेटे ने पहले अपने मां-बाप को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद गैती से दनादन वार करके माता-पिता को घायल कर दिया। जहा पिता की मौक़े पर तो माता की जिला अस्पताल में कुछ देर बाद मौत हो गई। इस सनसनी खेज डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले मे विवेचना शुरू कर दी है। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें