बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी को पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स एवं पुलिस के 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन समय से पूर्व पदोन्नति देकर सम्मानित करेंगें।
उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हाक फोर्स के जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इसी प्रकार 18 दिसंबर 2022 को पाथरी चौकी के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों 01 ईनामी को मार गिराया था।
इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन समय से पूर्व पदोन्नति दी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स एवं पुलिस के जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित करेंगें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
8 hours ago