Balaghat SDM Suspended: बालाघाट। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो चुकें है अब इंतजार है 3 दिसंबर का। इस दिन एमपी सहित 5 राज्यों में मतगणना होगी। लेकिन बालाघाट में मतगणना से पहले ही बालाघाट में मत पत्र खोलने का मामला सामने आया जिसके बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम पर गाज गिरी है।
Balaghat SDM Suspended: डाक मत पत्र का वीडियो वायरल होने के मामले था। तहसील कार्यालय स्थित अस्थाई स्ट्रांग रूम में डाकमत पत्र का वीडियो वाले मामले में बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्य में उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को प्रभार सौंपा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने एसडीएम को निलंबित किया।
ये भी पढ़ेें- Shivraj Cabinet Last Meeting 2023: “अधिकारियों पर दवाब बनाने के लिए बुलाई गई कैबिनेट की बैठक” जानें किसने कही ऐसी बात
#SarkarOnIBC24 : ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30…
10 hours agoFace To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
12 hours agoमप्र: आदिवासियों की भीली बोली में भी सुना जा सकेगा…
12 hours ago