Balaghat News: भारी बारिश की वजह से टूटे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत,खाट पर लेटाकर मरीज को पड़ा ले जाना

Balaghat News: भारी बारिश की वजह से टूटे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत,खाट पर लेटाकर मरीज को पड़ा ले जानाBroken bridge due to rain in Balaghat increased the trouble of the villagers

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 03:15 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 03:21 PM IST

This browser does not support the video element.

बालाघाट: Broken bridge due to rain in Balaghat increased the trouble of the villagers बालाघाट जिले में बारिश होने से नदी नाले उफान पर होने से आवागमन में बड़ी समस्या हो रही है। मरीज को खाट पर लिटाकर नदी पार कराना पड़ रहा है। यह नजारा चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम घंगरिया की मनकुंवर नदी का है, जहां एक मरीज को खाट पर लिटाकर नदी पार कराया जा रहा है।

Dhamtari News: कृषि उपज मंडी में एग्रोमाॅल का प्रोजेक्ट आधे में लटका, 2019 को सीएम भूपेश बघेल ने की थी इसके बनने की घोषणा

बता दें कि यह विधानसभा मध्यप्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे की है।  मनकुंवर नदी पर बना पुल करीब एक साल पहले टूट गया था। लोगों के आवागमन को सुचारू बनाने वहीं पास में एक डायवर्टेड पुल बनाया गया था। लेकिन यह पुल भी भारी बारिश की भेंट चढ़ कर टूट गया, जिसके चलते क्षेत्र के 15 गांव के ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही है। एक ओर जहां लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है, वहीं इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ा है।

Indore News: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो हुआ अपलोड, सूचना मिलते ही पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार, 5 अलग-अलग थानों में दर्ज किए 8 मामले

Broken bridge due to rain in Balaghat increased the trouble of the villagers वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रामीण और परिवार के सदस्य एक मरीज को एंबुलेंस से उतारकर खाट के सहारे नदी पार कर रहे हैं। दरअसल यह व्यक्ति जो बीमारी के कारण चलने फिरने लायक नहीं है। बालाघाट से इलाज कराने के बाद एंबुलेंस में वापस घर जा रहा था। लेकिन पुल टूटा होने की वजह से उन्हें ये तरीका अपनाना पड़ा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें