बालाघाट: Broken bridge due to rain in Balaghat increased the trouble of the villagers बालाघाट जिले में बारिश होने से नदी नाले उफान पर होने से आवागमन में बड़ी समस्या हो रही है। मरीज को खाट पर लिटाकर नदी पार कराना पड़ रहा है। यह नजारा चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम घंगरिया की मनकुंवर नदी का है, जहां एक मरीज को खाट पर लिटाकर नदी पार कराया जा रहा है।
बता दें कि यह विधानसभा मध्यप्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे की है। मनकुंवर नदी पर बना पुल करीब एक साल पहले टूट गया था। लोगों के आवागमन को सुचारू बनाने वहीं पास में एक डायवर्टेड पुल बनाया गया था। लेकिन यह पुल भी भारी बारिश की भेंट चढ़ कर टूट गया, जिसके चलते क्षेत्र के 15 गांव के ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही है। एक ओर जहां लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है, वहीं इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ा है।
Broken bridge due to rain in Balaghat increased the trouble of the villagers वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रामीण और परिवार के सदस्य एक मरीज को एंबुलेंस से उतारकर खाट के सहारे नदी पार कर रहे हैं। दरअसल यह व्यक्ति जो बीमारी के कारण चलने फिरने लायक नहीं है। बालाघाट से इलाज कराने के बाद एंबुलेंस में वापस घर जा रहा था। लेकिन पुल टूटा होने की वजह से उन्हें ये तरीका अपनाना पड़ा।
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
6 hours ago