Reported By: Hiten Chauhan
, Modified Date: February 2, 2024 / 11:29 AM IST, Published Date : February 2, 2024/11:29 am ISTबालाघाट। Balaghat Road Accident: लालबर्रा थाना क्षेत्र के नेवरगांव और कंजई के बीच में सिवनी की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना 1 फरवरी की देर रात की बताई जा रही है। जिसमें खामघाट निवासी गणपत हरिनखेड़े और भतीजे सरवन हरिनखेड़े, कंजई से वैवाहिक आशीर्वाद समारोह से अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार ग्राम कंजई में तुरकर परिवार में विवाह का रिसेप्शन था। जिसमें खामघाट निवासी गणपत हरिनखेड़े और उनका भतीजा सरवन हरिनखेड़े, रिसेप्शन कार्यक्रम में भोजन के बाद दोनों मोटर सायकिल से लौट रहे थे।
इस दौरान ही सिवनी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी सहित वह दोनों नीचे गिरकर डंपर की अगले चके में आ गए। जिन्हें डंपर वाहन चालक घिसटते हुए कुछ दूर तक ले गया। जिससे गणपत हरिनखेडे के पैर कुचल गया। जिन्हें लालबर्रा अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि सरवन डंपर में ही फंसा रहा जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।
Balaghat Road Accident: बताया जाता है कि इस हादसे में दोनों चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद लालबर्रा पुलिस घटनास्थल पहुंची और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं घटना के बाद लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
12 hours agoSingrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
12 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
14 hours ago