Balaghat Naxal Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर, एसपी ने की पुष्टि

Balaghat Naxal Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर, एसपी ने की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 03:13 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 03:13 PM IST

बालाघाट।Balaghat Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बालाघाट से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस और नक्सली के बीच हुए एनकाउंटर में एक इनामी नक्सली ढेर हो गया। बताया गया कि मारे गए नक्सली का नाम उकास सोहन है जो नक्सलियों की कान्हा भोरमदेव डिवीजन में  सक्रिय था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला के पास हुई है। इस सुबह जवान सर्चिंग में निकले थे। वहीं इस मुठभेड़ के बाद इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है।

Read More : Mumbai Rains: मानसून की पहली बारिश में ही डूबी मायानगरी, लबालब हुई सड़कें, रद्द की गई 50 से ज्यादा उड़ानें 

वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एक्सचेंज ऑफ फायर में 14 लाख के इनामी नक्सली को सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर कर दिया है। क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Read More: Constable Recruitment 2024: कांस्टेबल के 6 हजार पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आज, 12वीं पास वाले भी कर सकेंगे अप्लाई 

Balaghat Naxal Encounter:  बता दें कि इसके पहले भी कांकेर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आठ लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ था। जिसकी पहचान नक्‍सली कमांडर मनकेर के रूप में हुई थी। बताया गया था कि सूचना पर जवानों की टीम शनिवार को चिलपरस के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से जवानों का आमना-सामना हो गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp