Agent absconding for 11 months arrested in double money case

Balaghat News: डबल मनी का झांसा देकर दो सौ लोगों से की करोड़ों रुपयों की ठगी, ऐसे पुलिस के जाल में फंसा

डबल मनी का झांसा देकर दो सौ लोगों से की करोड़ों रुपयों की ठगी Agent absconding for 11 months arrested in double money case

Edited By :  
Modified Date: April 21, 2023 / 06:11 PM IST
,
Published Date: April 21, 2023 6:10 pm IST

बालाघाट। जिले का बहुचर्चित डबल मनी मामले में पिछले 11 माह फरार चल रहे आरोपी एजेंट रोहित पिता रतनलाल गोंधरे उम्र 28 निवासी बोलेगांव को ग्राम नक्शी से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई किरनापुर और लांजी पुलिस ने संयुक्त रुप से की है। आरोपी एजेंट रोहित ने करीब दो सैकड़ा लोगों से लगभग तीन करोड़ रुपए जमा करवाए थे, जिसके एवज में स्वयं के बैंक खाते का चेक प्रदान किया था।

READ MORE:  ‘बहुत लठ दए, शाम तक बच जाएं, मुश्किल है…’ पुलिस अभिरक्षा में मौत से पहले वारंटी ने सुनाई दर्दभरी कहानी 

पुलिस ने बताया कि आरोपी एजेंट रोहित के खिलाफ लांजी थाना में धारा 420, 406, 403, 201, 120 बी, बीयूडीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। इस अपराध में आरोपी पिछले 11 माह से फरार चल रहा था। एसडीओपी लांजी से मिली जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल से डबल मनी के नाम पर कई लोगों से पैसा जमा कर लोगों से धोखाधड़ी की गई, जिसमें लिप्त बहुत से एजेंट फरार चल रहे हैं । इन्हीं में से एक एजेंट रोहित गौंधरे पुलिस गिरफ्त में आया है।

READ MORE:  इस गंभीर बीमारी से संक्रमित हुए 70 से ज्यादा बच्चे, इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस के पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि लगभग 3 करोड की राशि जनता से लेकर सोमेंद्र और हेमराज के पास जमा किया था। रोहित पर डबल मनी संबंधित 3 अपराध पंजीबद्ध है। और भी आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers