मध्यप्रदेश के मुरैना में सड़क हादसे में बसपा के पदाधिकारी की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना में सड़क हादसे में बसपा के पदाधिकारी की मौत

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 05:44 PM IST

मुरैना (मध्यप्रदेश), 10 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक पदाधिकारी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 7.15 बजे अंबाह कस्बे में हुई, जब पीड़ित डॉ. रामबरन सखवार गुरुद्वारा मोहल्ला स्थित अपने घर से बाजार जा रहे थे।

अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि जब सखवार एनसीसी ग्राउंड के पास पहुंचे और सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह हवा में उछल कर जमीन पर जा गिरे।

उन्होंने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सखवार ने बसपा के टिकट पर अंबाह सीट से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अंबाह विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान