MLA Narayan tripathi with bageshwar maharaj: भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए है। मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में बागेश्वर धाम का मुख्य आश्रम है। 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री पर अपने प्रवचनों के जरिये अंधविश्वास को बढ़ावा देने को लेकर बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ कई नेता पंडित शास्त्री के खिलाफ कई नेताओं के बयान सामने आ रहे है। वहीं दूसरी ओर सतना जिले के मैहर विधानसभा से बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी बाबा के समर्थन में उतर आए है।
MLA Narayan tripathi with bageshwar maharaj: मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नागपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि भूत प्रेतों को कहीं न कहीं विज्ञान भी मान्यता देता है। अमेरिका के व्हाइट हाउस में भूत के मौजूदगी के प्रमाण कई बार मीडिया में दिखाए और बताए गए। लोगों की आस्था ही तो सब कुछ है और ऐसी स्थिति में हमारे साधु, संत, महात्मा, कथावाचक हैं उनका अपमान नहीं होना चाहिए।
MLA Narayan tripathi with bageshwar maharaj: विधायक नरायण त्रिपाठी ने कहा कि रविवार 22 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल के 10 नम्बर स्टाप में शाम 5 बजे हिन्दुधर्म और तमाम कथा वाचकों के सम्मान में एक वृहद आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने सभी धर्मावलंबी, तमाम कथा वाचक,बागेश्वर धाम के अनुयायियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि मेरी तमाम हिंदुस्तानियों से भगवान भोलेनाथ, प्रभू श्री राम पर आस्था रखने वाले लोगो से अपील है कि ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति रखने वाले लोगों का सड़कों में उतरकर मुंहतोड़ जवाब दें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें