भोपाल : Bageshwar Dham Sarkar Katha cancelled : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को कैंसिल कर दिया गया है। इस खबर के सामने आते ही कथा की तैयारियां कर रहे भक्तों को झटका लगा है। वहीं अचानक से कथा को क्यों रद्द किया गया इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
Bageshwar Dham Sarkar Katha cancelled : दरअसल, 20 जून से भोपाल के जंबूरी मैदान में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने वाली थी। लेकिन अचानक से यह कथा कैंसिल कर दी गई। बागेश्वर सरकार के ऑफिशियल ट्वीटर से इसकी जानकारी दी गई है।
आवश्यक सूचना…
दिनांक 20-21-22 जून भोपाल की कथा किसी कारणवश स्थगित कर दी गई है…अगली कथा 26 जून राजगढ़ में होगी…आप सभी बागेश्वर धाम के भक्तों से अनुरोध ये सूचना जनजन तक पहुँचा दे…. pic.twitter.com/cCdvUHmjlq— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) June 16, 2023
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में दिखा बिपरजॉय का असर, इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
Bageshwar Dham Sarkar Katha cancelled : बागेश्वर धाम सरकार के ट्वीटर में लिखा गया है कि आवश्यक सूचना… दिनांक 20-21-22 जून भोपाल की कथा किसी कारणवश स्थगित कर दी गई है। अगली कथा 26 जून राजगढ़ में होगी। आप सभी बागेश्वर धाम के भक्तों से अनुरोध ये सूचना जनजन तक पहुंचा दे।
MP News: भाजपा पार्षद के घर पर हमला, मां और…
4 hours ago