जबलपुरः आधार कार्ड ने चमत्कार कर दिया। उसने सरकार की बात को साबित कर दिया कि आधार कार्ड बनाना कितना ज़रूरी है। इस एक कार्ड ने परिवार से बिछड़ गए दिव्यांग मासूम को पांच सालों बाद उसके परिवार से मिलवा दिया।
Read more : खड़ी पिकअप में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, भाइयों समेत तीन की दर्दनाक मौत
दरअसल, महाराष्ट्र के जलगांव का रहने वाला दिव्यांग मासूम जून 2017 में परिवार से बिछड़ गय़ा था। वह भटककर जबलपुर आ गया था और यहां दिव्यांगों के लिए संचालित हो रही बाल गृह संस्था में रह रहा था। इसके बाद जब उनका आधार कॉर्ड बनाने की कवायद शुरू की गई तो उनके परिजनों की जानकारी मिली।
Read more : दिग्विजय के ट्वीट पर MP में घमासान, CM शिवराज ने ट्वीट कही ये बड़ी बात
ई गवर्नेस टीम ने दिव्यांग को उनके परिवार से मिलवाने के लिए 1850 शहरों के पिनकोड खंगाले तब उनके परिवार का ठिकाना मिला। फिलहाल मासूम को जलगांव से आए परिजनों को सौंपा दिया गया है। वहीं मासूम के परिवार वालों में खुशी की लहर है।