भोपाल, सात नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में अपने झुंड से बिछड़ा हाथी का 18 महीने का बच्चा मिला है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह अभयारण्य पिछले सप्ताह 10 हाथियों की मौत के कारण चर्चा में था।
बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश वर्मा ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ हाथी का यह बच्चा उस झुंड से नहीं लगता है जिसके 10 सदस्यों की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी। यह बच्चा किसी दूसरे झुंड का लगता है।”
वर्मा ने बताया कि हाथी का यह बच्चा बीटीआर के अंदर बुधवार सुबह करीब 10 बजे मिला। यह जगह उस स्थान से काफी दूर है, जहां 10 हाथियों की मौत हुई थी।
उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले यह हाथी 13 सदस्यीय झुंड का हिस्सा थे और इस झुंड के बाकी तीन हाथियों में दो मादा हैं जबकि इस झुंड का एक बच्चा लापता है।
वन अधिकारी ने कहा, ‘हमने उस हाथी के बच्चे की तस्वीरों का अध्ययन किया है। दोनों अलग-अलग दिखते हैं।’ उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक आज मिले हाथी के बच्चे पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।
उन्होंने कहा ‘इसके सामान्य होने और दो से तीन दिनों के निरीक्षण के बाद, हम इसे हाथियों के झुंड में छोड़ेंगे। उसके बाद, हम देखेंगे कि झुंड इसे स्वीकार करता है या नहीं। हम इसे इसके वास्तविक झुंड से मिलाना चाहते हैं।’
राज्य के उमरिया जिले में अभयारण्य के खलील रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में हाल में 10 हाथियों की मौत हो गई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौतों के संबंध में एक उच्च स्तरीय जांच दल द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद कथित चूक के लिए अभयारण्य के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
भाषा सं दिमो
नोमान
नोमान