Baba Radhe Nath Surrender in Court due to fear of Bulldozer

बुलडोजर के डर से बाबा राधे भगत ने कर दिया सरेंडर, मां गंगा की धारा निकालने के नाम पर लगाया था लाखों का चूना

मां गंगा की धारा निकालने के नाम पर लगाया था लाखों का चूना! Baba Radhe Nath Surrender in Court due to fear of Bulldozer

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: April 15, 2022 3:52 pm IST

श्योपुर: fear of Bulldozer आस्था के नाम पर लोगों से ठगी कर लाखों रुपये लेकर फरार हुए बाबा राधे भगत ने आज कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबा पिछले 9 दिनों से फरार चल रहा था। आत्म समर्पण के बाद पुलिस ने बाबा को एक दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही है।

Read More: फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए 7 बच्चे, ठेले पर खाए थे इस तरह का Food 

fear of Bulldozer वीरपुर तहसील से सात किलोमीटर दूर गोहर गांव के पास सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी राधे भगत प्रजापति ने लोगों की आस्था के साथ खेल खेला था। बाबा ने कहा था कि 3 अप्रैल को सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मां गंगा की तीन धाराएं मंदिर परिसर में निकलेंगी। लोग पुजारी के दावे को देखने सिद्ध बाबा के स्थान पर पहुंचना शुरू हो गए। करीब 35 से 40 हजार लोग यहां जुट चुके थे। बाबा ऐसा दुष्प्रचार कर पूजा के लिए लोगों से बिना रसीद 1100, 2100 और 5100 रुपए वसूल भी कर लिए थे। लेकिन रात में राधे भगत गायब हो गया था। इसके बाद लोगों ने बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Read More: भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व क्रिकेटर, कहा- सभी निर्दोषों को हर हाल में मिलना चाहिए न्याय, नहीं तो.. 

वहीं, घटना के बाद से बाबा मंदिर और अपने गांव से फरार हो गया था। बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सबलगढ़ जौराए मुरैना के अलावा राजस्थान व अन्य जगह नाते रिश्तेदारी और दोस्तों के यहां दबिश दी। साथ ही बाबा का मकान तोड़ने के लिए प्रशासन ने दो बार मौके पर पहुंचकर जांच भी की थी। बाबा पर लगातार पुलिस का दबाव बन रहा था। यही वजह है कि बाबा अपना चेहरा बांधकर वकील के माध्यम से न्यायालय में पेश होकर खुद को सरेंडर कर दिया।

Read More: मदरसों में भी कैमरे लगवाने की मांग, MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा- पता लगना चाहिए मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं.. 

 
Flowers