Bhopal fasal nuksaan: भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर किसानो की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने पहले ही ये संभावना जताई थी कि एक बार फिर 5 अप्रैल से सिस्टम सक्रिय होगा और पूरे मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाएंगे और बारिश के साथ ओले पड़ेगे। पिछले 24 घंटो में प्रदेश के भोपाल, खरगोन, शुजालपुर में शनिवार को आंधी-पानी के साथ ओले गिरे। जिसका खामियाजा प्रदेश के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
Bhopal fasal nuksaan: बेमौसम बारिश होने के चलते खेतों में कटने को तैयार गेहूं को काफी नुक्सान पहुंचा है। वही भोपाल संभाग में भी हुई बारिश और ओलावृष्टि ने खेतो में खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है। फसल पक कर तैयार है इसे काटा जाना है। उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी चलने के साथ पानी गिरने की संभावना जताई है। भोपाल समेत 10 जिलों में बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका है।
Bhopal fasal nuksaan: प्रदेश में आज भी भोपाल के अलावा नर्मदापुरम संभाग, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। किसानों की माने तो इस साल गेहूं का बम्पर उत्पादन हुआ था लेकिन बारिश ने इसे चौपट कर दिया और अब आने वाले समय में गेहूं के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- एक के बाद एक हुए लगातार 4 निलंबन, निर्माण कार्य में अनियमितता के चलते लिया एक्शन
ये भी पढ़ें- ISBT कैंपस चार्टर्ड बाइक के चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका