Azadi ka Amrit Mahotsav : भोपाल। आज पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जहां महिलाओं सहित पुलिस कर्मियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के बड़े तालाब में तिरंगे से सजी 75 नौकाओं के साथ रैली की।
Read More : Horoscope Today 15August : आज इन 5 राशियों की चमकने वाली है किस्मत, मिलेगा भाग्य का साथ
चौहान ने कहा, ‘‘हम सब संकल्प लें कि भारत माँ की शान और स्वाभिमान पर कभी आँच नहीं आने देंगे। देश की एकता और अखण्डता को कम नहीं होने देंगे।’’
भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को पन्ना में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘स्वाधीनता दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सबको अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराना है।’’