Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर : Accident In Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज गति से जा रही स्कूली बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और कई अन्य बच्चो को चोट आई है। ऑटो पलटने के बाद घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Accident In Indore : मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज दोपहर हुआ। यहां सेंट आर्नोल्ड स्कूल लालाराम नगर के बच्चो को ले जा रहा ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। बताया जा रहा है कि, ऑटो चालक शारब पीकर ऑटो चला रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले हर्षित सितोले नामक 16 साल के छात्र की मौत हो गई।