इंदौर (मध्यप्रदेश), 27 जनवरी (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पंजाब के अमृतसर में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के प्रयास पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि ऐसी कोशिशों से संविधान निर्माता का ऐतिहासिक योगदान कम नहीं किया जा सकता।
इंदौर के पास महू में कांग्रेस की ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ रैली में शामिल होने आए खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे (अमृतसर की) इस घटना पर बड़ा आश्चर्य है कि देश में ऐसा भी हो रहा है। हम इस घटना से दु:खी हैं, लेकिन किसी प्रतिमा को खंडित करने के प्रयास से आंबेडकर के ऐतिहासिक योगदान को कम नहीं किया जा सकता।’’
खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह ‘‘विशेष चिंता’’ का विषय है कि अगर आंबेडकर को महत्व नहीं दिया जाएगा, तो उनके रचित संविधान को कैसे समझा जाएगा।
उत्तराखंड सरकार के समान नागरिक संहिता लागू करने के फैसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अभी हम समझ नहीं सके हैं कि उन्होंने (उत्तराखंड सरकार) क्या सोच कर यह कदम उठाया है? समान नागरिक संहिता लागू किए जाने के बाद इस पर चर्चा की कोई आवश्यकता होगी, तो हम चर्चा करेंगे। अगर इसे अदालत में चुनौती देने की आवश्यकता होगी, तो यह कदम भी उठाया जाएगा।’’
खुर्शीद ने सवाल किया, ‘‘उत्तराखंड में मेरा भी छोटा-सा घर है, मुझ पर भी समान नागरिक संहिता लागू होगी या नहीं?’’
उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस चाहती है कि विपक्षी दलों का ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) बरकरार रहे क्योंकि ‘‘देश के भविष्य के लिए इसकी आवश्यकता है।’’
भाषा हर्ष मनीषा सुरभि
सुरभि