मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पक्ष और विपक्ष के नेता होंगे शामिल

Sarvdaliye baithak विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 05:45 PM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 05:47 PM IST

Sarvdaliye baithak: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पांच दिवसीय मानसून सत्र में 5 बैठक भी आहूत की जाएंगी। यह सत्र 11 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलने वाले सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शर्वदलीय बैठक बुलाई है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी विधानसभआ अध्यक्ष सभी दल के लोगों के साथ बैठक करेंगे।

Sarvdaliye baithak: ये बैठक सत्र शुरू होने के एक दिन पहले सोमवार यानि 10 जुलाई को शाम को विधानसभा के सम्मेलन कक्ष में होगी। इस बैठक में मानसून सत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में विधानसभआ अध्यक्ष सत्र को शांतिपूर्वक चलाने का आग्रह करेंगे साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Sarvdaliye baithak: तो वहीं पक्ष और विपक्ष द्वारा विधानसभा सत्र को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष विधानसभआ में हर बात का जबाव देने के लिए तैयार है तो वहीं विपक्ष ने भी सत्ता पक्ष को घेरने के लिए एक लंबी फहरिस्त तैयार कर ली है। हालांकि कल 10 जुलाई को ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति सेट की जाएगी।

ये भी पढ़ें- व्रत रखने के होते है अनेक फायदे, वजन से लेकर दिल से जुड़ी बीमारियों को रखता है दूर

ये भी पढ़ें- डेबिट-क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, RBI करने जा रहा है नियमों में बदलाव, मिलेंगे ये फायदे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें