MP MLAs Took oath In Assembly: विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, बचे विधायकों को दिलाई जा रही शपथ, देखें लाइव

MP MLAs Took oath In Assembly विधानसभा की कार्रवाई शुरू, बचे हुए निर्वाचित विधानसभा सदस्यों का आज भी होगा शपथ ग्रहण

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 11:31 AM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 11:46 AM IST

MP MLAs Took oath In Assembly: भोपाल। नवगठित 16वीं विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरू हो चुकी है। सत्र के पहले दिन सीएम मोहन यादव सहित वरिष्ठ सदस्यों ने विधायक पद और गोपनियता की ली। सदन की कार्यवाही का संचालन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने किया। पहले दिन 207 विधायकों ने शपथ ली थी। आज विधानसभा सत्र का दूरसा दिन शुरू हो गया है। आज सत्र के दूसरे दिन भी शपथ लेने का सिलसिला जारी है। आज बाकि बचे 22 विधायक आज शपथ लेंगे। सिंरोज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने संस्कृत भाषा में ली विधायक पद की शपथ ली।

MP MLAs Took oath In Assembly: पहले दिन 207 विधायकों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 208 विधायकों की शपथ हुई। इस दौरान 12 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली। एक ने उर्दू और एक ने अंग्रेजी में शपथ ली। सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अंग्रेजी में शपथ ली और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उर्दू में शपथ ली थी। आज बाकि बचे 22 विधायकों की शपथ ले रहे है।

MP MLAs Took oath In Assembly: नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण करने का क्रम आज और कल जारी रहेगा। आज से प्रारंभ हुआ चार दिवसीय विशेष सत्र गुरुवार तक प्रस्तावित है। इस दौरान सभी 230 विधायकों को शपथ दिलायी जाएगी। 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और इसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Winter Session 2023: “यह बीजेपी है यह वहां गोडसे की तस्वीर भी लगा सकती है” जानें किसने कही ये बात

ये भी पढ़ें- MP BJP state in-charge will be changed: बीजेपी में बदलाव का दौर जारी, एमपी में प्रदेश प्रभारी हटाने की तैयारी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें