ASI's body found under suspicious Conditions

ASI Died Under Suspicious Conditions: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला ASI का शव, भाई ने बताई खौफनाक कहानी, पुलिस ने शुरू की जांच

ASI Died Under Suspicious Conditions: ग्वालियर के परिवहन विभाग में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हो

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 03:36 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 3:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर जिले के परिवहन विभाग में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हो गई।
  • घर के अंदर उनका शव कमरे में पड़ा मिला हैं।
  • मृतक धर्मवीर फ्लाइंग एस्कॉड के प्रभारी थे।

ग्वालियर: ASI Died Under Suspicious Conditions: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के परिवहन विभाग में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हो गई। घर के अंदर उनका शव कमरे में पड़ा मिला हैं। मृतक धर्मवीर फ्लाइंग एस्कॉड के प्रभारी थे। परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर्स ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। जिसके बाद उन्हें पीएम हाउस लेकर पहुंचे। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: Orry के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, वैष्णो देवी मंदिर परिसर में गलत हरकत करने का है आरोप 

पुलिस ने शुरू की जांच

ASI Died Under Suspicious Conditions: दरअसल ग्वालियर परिवहन विभाग के सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह के भाई समर सिंह के मुताबिक वहां रात को अपने निर्धारित समय पर सो गए थे। वहां कम्पू थाना क्षेत्र में साऊथ वेंन्यु कैम्पस में रहते थे। सुबह जल्दी जागते थे ड्राइवर जब उन्हें चाय देने गया तो देखा वहां जागे नहीं थे उसे कुछ शंका हुई तो पड़ोसियों को बुलाया जब शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी तो अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई ने बताया कि अगस्त में उनका रिटायरमेंट था। उनको कोई तकलीफ नहीं थी। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट समझा जा रहा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण बताया जा सकेगा। वहीं कम्पू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।

कंपू थाना S.I गुलाब सिंह ने कहा कि, आज सुबह सूचना आई थी एक धर्मवीर सिंह की मौत हुई है। घर के अंदर शव मिला है। मौत कैसे हुई है इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है।