ASI Yogesh Maravi stabbed his wife and sister-in-law in their private parts

Bhopal Crime News : ASI योगेश मरावी ने की पत्नी और साली की बेरहमी से हत्या.. प्राइवेट पार्ट में डाल दिया चाकू, अब इस घटना पर आया बड़ा अपडेट

Bhopal Crime News : राजधानी भोपाल में अपनी पत्नी और साली की हत्या करने वाले ASI योगेश मरावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: December 4, 2024 / 07:57 AM IST
,
Published Date: December 4, 2024 7:57 am IST

भोपाल। ASI Yogesh Maravi killed his wife and sister-in-law : राजधानी भोपाल में अपनी पत्नी और साली की हत्या करने वाले ASI योगेश मरावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मंडला भाग रहा था। पुलिस ने CCTV से मिले सबूतों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है।

read more : Amit Shah CG Visit: 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इन विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

बता दें कि जिस दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया उसी दिन योगेश और उसकी पत्नी विनीता के तलाक के पेपर तैयार होने थे। इसी बात से योगेश नाराज था। इतना ही नहीं जिस फ्लैट में ये घटना घटित हुई 4 दिन पहले आरोपी योगेश वहां आया भी था लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। पत्नी और उसके परिजनों को पहले ही अदेशा था कि योगेश कोई भी वारदात कर सकता है। बता दें कि योगेश और विनीता की शादी 17 साल पहले हुई थी। 5 साल से अलग रहते थे। अलगाव की वजह संतान न होना बनी।

 

योगेश लगातार साथ रहने का दबाव बनाता था। बता दें कि विनिता और मेघा रिटायर प्रिंसिपल की बेटियां थी। मंडला में पदस्थ योगेश सिक लीव लेकर भोपाल आया था। महज 06 मिनिट के अंदर योगेश ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी योगेश ने विनीता और मेघा के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से वार किया। भोपाल पुलिस आज आरोपी योगेश को घटनास्थल पर लेकर जा सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers