Two killed and 5 injured due to old electoral enmity
अशोक नगर । जिले में बुधवार की रात करीब 9 बजे जिले की दियाधरी गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी, धारदार हथियारों से हुए इस हमलें में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। घायलों में दो लोग गंभीर हैं, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रैफर कर दिया है। दियाधरी गांव में साहू परिवार के साथ कुशवाह परिवार का लंबे समय से विवाद चला रहा था।
परिवार के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम तक वे अनाज बेंचकर गांव पहुंचे तो अचानक ही रामजीलाल कुशवाह, छतरसिंह कुशवाह, गजराम कुशवाह, जसवंत, प्रदीप, दिनेश, राजू, राजेंद्र सहित अन्य हमलावारों ने अचानक कुल्हाड़ी, डंडों और धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर चोट लगने पर माधोप्रसाद साहू उम्र 70 साल और उनके भाई श्रीकिशन साहू उम्र 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलें में साहू परिवार के ही पवन, विक्रम, मनोज, बालकिशन, नवीन और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
घायलों में पवन और मनोज साहू की स्थिति गंभीर होने की वजह से इनको भोपाल रैफर किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिला अस्पताल में सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल लगा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित दोनों थानों का पुलिस बल भी अस्पताल में मौजूद रहा। पुलिस की माने तो गांव मैं विवाद दुबारा न हो इसलिए पुलिस ने पुलिस बल की तैनाती कर दी है साथ ही आरोपियों की तलाश की जारही है बही जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सभी आरोपियों पर दस दस हजार के इनाम भी घोषित कर दिए है। IBC24 से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
3 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago