MP Board 12th Result 2023: अशोकनगर जिले के छोटे से गांव रतिखेड़ा में रहने वाली नेहा यादव ने 12वीं कक्षा में प्रदेश की प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाकर पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर दिया है। बेटी नेहा ने 12 क्लास में कॉमर्स संकाय में 470 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रविणिय सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया है। नेहा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुओं को दे रही है।
MP Board 12th Result 2023: उनका कहना है कि इस सफलता के लिए उन्हें कई ऐसे पारिवारिक कार्यक्रमों को छोड़ना पड़ा, जिससे उन्हें पढ़ाई में दिक्कत होती थी। उनका कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट उनके माता पिता का मिला साथ ही वो आगे सीएस की तैयारी करना चाहती हैं। जिसमें उनके पेरेंट्स का भी पूरा सपोर्ट है।