जीजा के घर से जाते ही अपनी ही बहन का पति बन जाता था भाई, रक्षा बंधन से पहले सामने आई करतूतों की सच्चाई | Brother Sister Become Husband Wife

जीजा के घर से जाते ही अपनी ही बहन का पति बन जाता था भाई, रक्षा बंधन से पहले सामने आई करतूतों की सच्चाई

जीजा के घर से जाते ही अपनी ही बहन का पति बन जाता था भाई, रक्षा बंधन से पहले सामने आई करतूतों की सच्चाई! Brother Sister Become Husband Wife

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2023 / 11:07 AM IST
,
Published Date: August 21, 2023 11:07 am IST

अशोकनगर: Brother Sister Become Husband Wife जब महिला रिश्तों की दहलीज लांघ जाए तो ये कहा नहीं जा सकता कि वो किस खतरनाक कारनामे को अंजाम देगी। अक्सर देखा गया है कि मर्यादा लांघने वाली महिला को आखिरकार पछताना ही पड़ता है। फिर उसके पास न तो घरवाला होता है और न बाहर वाला। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। म​हिला ने पहले अपने प्रेमी को भाई बताकर घर पर जगह दी, फिर वो कांड कर डाला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आखिरकार अब प्रेमी और महिला दोनों सलाखों के पीछे हैं।

Read More: क्या आपका भी है इस बैंक में अकाउंट? लोन लेने वालों के बड़ी खुशखबरी आई सामने, जानें किसे मिलेगा फायदा

Brother Sister Become Husband Wife दरअसल मामला सौरभ जैन हत्याकांड का है। मृतक सौरभ के भाई और परिजनों ने बीते 18 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सौरभ जैन की हत्या करने का आरोप लगाया था। परिजनों ने सौरभ की पत्नी और उसके प्रेमी दीपेश पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि साल 2020 में रिचा की फेसबुक पर सिरोंज निवासी दीपेश से दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और बाद में रिचा सौरभ को छोड़कर दीपेश के साथ चली गई थी।

Read More: Singrauli News: अनोखी मान्यताओं से जुड़ा है इस मंदिर का रहस्य, 2500 फीट की ऊंचाई पर निकली है स्वयंभू शिव आकृति

सौरभ के भाई विनीत जैन ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत रिचा जैन करीब दो माह बाद ही यह कहकर सौरभ के पास वापस लौट आई कि दीपेश मुझे और हमारे बेटे शौर्य को परेशान करता है। इसके बाद सौरभ ने पत्नी रिचा को लेकर अपने घर से अलग शहर के अलग-अलग हिस्सों में किराये से कमरा लेकर रहने लगा। बाद में सौरभ और रिचा के साथ एक युवक आकर रहने लगा। रिचा ने उसे अपना भाई बताया। सौरभ का बेटा शौर्य भी उसे मामा कहता था। लेकिन कुछ दिन बाद सौरभ, रिचा और दीपेश तीनों गायब हो गए।

Read More: मौत को छूकर टक से वापस आया ये शख्स! Video देख अंदर तक हिल जाएंगे आप, नहीं होगा आंखों पर यकीन… 

तीनों के गायब होने के बाद सौरभ के भाईयों का आरोप था कि भाभी ने सौरभ जैन का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया है, लेकिन सौरभ की मौत के बारे में हमें कुछ भी जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने जब रिचा और दीपेश से पूछताछ की तो दोनों शातिर आरोपी खुद को एक दूसरे के भाई-बहिन बताते रहे। उनका कहना था कि सौरभ की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी और उसका अंतिम संस्कार तुलसी सरोवर के पास स्थित शमशाम घाट में कर दिया था। जबकि मुक्तिधाम में सौरभ के अंतिम संस्कार की कोई एंट्री नहीं थी। वहीं, जो पंचनामा आरोपियों ने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया था उस पर जो नाम लिखे थे उनसे पूछताछ की तो उन्होंने भी पंचनामा पर अपने हस्ताक्षर न करना बताया। साथ ही मोबाइल नंबर भी उनके नही थे।

Read More: महादेव सट्टा किंग रवि उप्पल और उसके भाई के घर पर ED की दबिश, काले कारोबार के सरगनाओं के खुलेंगे कई राज

बाद में जब आरोपियों को लगा कि पुलिस के सवालों के जबाव उनके पास नहीं है तो उन्होंने हत्या की बात मान ली। आरोपियों ने बताया कि हमने चंदेरी रोड पर स्थित एक किराए के कमरे में सौरभ की हत्या कर दी थी। लाश के टुकड़े-टुकड़े कर हमने जला दिए हैं और राख को कभी कुड़ी घाट तो कभी तुलसी सरोवर, तो कभी ओर नदी में बहाने की बात कहकर उलझाते रहे। पुलिस ने इस बयानों की पुष्टि के लिए जांच की तो कोई ठोस सबूत नहीं मिले। वहीं, पुलिस जब ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फरवरी, मार्च में मिली अज्ञात लाशों के बारे में जानकारी एकत्रित की तो विदिशा जिले के शमशाबाद थाने में सौरभ के हुलिया से मिलती लाश की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने लाश के साथ मिले कपड़े आदि का मिलान किया तो स्पष्ट हो गया कि लाश सौरभ की है। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने सौरभ को इलाज के बहाने भोपाल ले जाने और रास्ते में उसकी हत्या करने की बात कबूल ली।

Read More: Today News LIVE Update 21 August: युवाओं के सम्मेलन में 2 सितंबर को रायपुर आ रहे राहुल गांधी: सीएम भूपेश बघेल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक